
कोरबा । छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है। बीजेपी ने मतदाताओं को साधने के लिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं। 16 सितंबर को जशपुर से निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज 22 सितंबर को रामपुर विधानसभा के करतला पहुंची।

इस परिवर्तन यात्रा में धरमलाल कौशिक, मोतीलाल साहू, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, डॉ राजीव सिंह, गोपाल साहू, जोगेश लांबा, राजेश तम्बोली, गोपाल मोदी, धरमप्रिया, राजेंद्र पांडेय, टिकेश्वर राठिया, आकाश सक्सेना और नटवर शर्मा सहित पूरे रामपुर विधानसभा के जनता शामिल हुए। करतला के दशहरा मैदान में भव्य तैयारी की जा चुकी थी लेकिन पिछले एक दिनों से हो रहे भारी बारिश के वजह से कार्यक्रम को सद्भावना भवन में आयोजित की गई। इस आम सभा में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। सभी नेताओ ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के खिलाफ अपना उद्बोधन दिया।
50 साल के शासन में नही देखा इतना भ्रष्टाचार जितना अब देख रहा हूँ – विधायक ननकीराम कंवर

इस मौके पर विधायक ननकीराम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, इतना भ्रष्टाचार करने में इनको शर्म कैसे नही आती, इनको चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। अपने अपने बच्चों तक को नौकरी में लगाकर मुख्यमंत्री सारे पैसों को कहा रहे हैं। रोज नए नए भ्रष्टाचार कर रहे हैं। 50 साल की सरकार में इतनी भ्रष्टाचार नही हुई जितनी अब हो रही है। इतने भारी बारिश में आये सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पाताल में जमीन में और आकाश तीनो जगह भ्रष्टाचार कर रही है – अनुराग सिंहदेव
आगे की कड़ी में अनुराग सिंहदेव ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम जय श्री राम का नारा लगाया, तत्पश्चात भारत माता की जयजयकार किया। उन्होंने भी भारी बारिश में हुए स्वागत और सभा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आगे जशपुर से होने वाले इस परिवर्तन यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिलने की बात कही। जगह-जगह जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। आज इस यात्रा का छठा दिन है। भ्रष्टाचार रूपी रावण के ऊपर किसी ने प्रहार बोला है वे हैं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर। रामपुर के राम ननकीराम ने रावण के नाभि में ऐसा तीर चलाया की CG PSC में हुए भ्रष्टाचार से पर्दा उठ गया।
एक ओर केंद्र पर भाजपा की मोदी सरकार है जो ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की नीति चला रही है और एक ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार कर रही है। प्रदेश की यह सरकार जमीन में पाताल में और आकाश में भी घोटाला कर रही है।

इस मौके पर धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने यहां के आदिवासी भाइयों और गरीब भाई-बहनों को लूटा है। यहां की भूपेश सरकार ने लोगों का शौचालय, आवास को छीना है। निश्चित तौर पर इस परिवर्तन यात्रा में हर जाति धर्म के लोग शामिल हो रहे हैं तथा इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को यहां की जनता उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है और छत्तीसगढ़ में इस बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमल खिलने जा रहा है।