
विनोद राठिया की रिपोर्ट
उरगा——देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजना को जन जन तक पहुंचाने हेतु भाजपा केंद्रीय संगठन के निर्देशानुसार उड़ीसा से आये अल्पकालिक विस्तारक श्री नरहरि मोहन्ता जी की अगुवाई में उरगा मण्डल के सभी 47 बूथों में सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 04 जुलाई को उरगा मण्डल के भैसमा शक्तिकेन्द्र (चितापाली बूथ), उरगा एवं पताढ़ी शक्तिकेन्द्र पर जाकर जन संपर्क अभियान किया गया जिससे जनता से सीधे संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। मोदी सरकार के9वर्ष के कार्यकाल में आम जनता के हित के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों और उससे जनता को मिल रहे लाभ को बताने साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम विस्तारक श्री नरहरि मोहन्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामचन्द्र पाटले, फटिकन यादव, मण्डल अध्यक्ष कुलसिंह कंवर, उपाध्यक्ष जनार्दन कंवर, महामंत्री हरीश साहू, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन साव, अ जा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कमलेश अनन्त, अ ज जा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुमार कंवर, बूथ अध्यक्ष गोवर्धन पटेल, महिला प्रमुख अग्नि देवी, गुहालाल तिर्की सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।