
उरगा थाना में आए नवागत थाना प्रभारी युवराज तिवारी से श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई करतला ने मुलाकात की।इस दौरान मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री, गांजा, जुआ सट्टा पर रोक लगाने की बात कही । साथ ही कि शराब माफियाओं द्वारा गांव-गांव के पान ठेले, किराना की दुकान, होटलों में देशी और विदेशी शराब अवैध रूप से बेचा जा रहा है। जिसकी वजह से युवा वर्ग नशें की काल में समा रहे हैं। क्षेत्र में कुछ लोगों की ओर से जुआ व सट्टा खेलाकर क्षेत्र के आम गरीब, जनता की गाढ़ी कमाई को लुटा जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में इस पर रोक लगाने की बात कही। जिसे नवागत थाना प्रभारी ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की बातों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में हों रहे असामाजिक तत्व कार्यों पर अंकुश लगाने की हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।थाना प्रभारी से मुलाकात के दौरान संरक्षक राजू खत्री अध्यक्ष बलराम वैष्णव देव महतो सूर्यकांत राठौर फलेश पांडेय रितिक वैष्णव मनोज राठौर संजू वैष्णव विनोद राठिया सुमित सरकार मनहरण श्रीवास शिवरतन कुर्रे नील पटेल उपस्थित रहे
