कोरबा – जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान मे आठ ग्राम पंचायतों का जोन स्तर राजीव युवा मितान क्लबतुमान के द्वारा छत्तीसगढ़ के ओलंपिक खेल का आयोजन हुआ, जिसमें कबड्डी खेल में प्रथम भूमि क्लब लीमडीह, द्वितीय ढोंढातराई, तृतीय -केरवा द्वारी, तथा खो-खो मे बालिका टीम फत्तेगंज विजेता रही, तथा सभी विजेता टीम को बिल्ड प्रदान श्रीमती रमशिल्ला कंवर (एल बी) शिक्षिका सुपातराई के द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित आमीन सिद्दीकी, रजनी कांत(जिला समन्वयक प्रतिनिधि युवा मितान क्लब), क्लब कोषाध्यक्ष – प्रकाश खांडे, हरीश कंवर अरुण कुमार, राजेन्द्र पटेल, दाउ सिंह, गामानंद, परमानंद, कमल सिंह कंवर तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे
