करतला:-मुकुंदपुर में पौराणिक धाम बाबा में 21 अगस्त सोमवार को नाग पंचमी पर आदिवासी कंवर परिवार (सोन कुकरा गोत्र परिवार)
समिति के तत्वधान में सोमवार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन एवं आदिवासी संस्कृति करमा नृत्य सोन कुकरा गोत्र परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा लोक सभा उपस्थित रहे साथ में उनके पुत्र सूरज महंत, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर,महेन्दर सिह (टीटू बाबा) जनपद सदस्य राजकुमार खत्री घासी गिरी गोस्वामी प्रेम सिंह अमृतलाल कँवर सरपंच करमा देवी एवं अनेक गांव के सरपंच उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत सांसद ज्योत्सना महंत जी छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके पश्चात आगंतुक अतिथियों का कँवर समाज के पदाधिकारियों द्वारा साल श्रीफल से किया गया इसके पश्चात सोनकुकरा गोत्र परिवार के द्वारा आदिवासी संस्कृति करमा नृत्य से सांसद महोदया का स्वागत किया गया जिसके लिए सांसद महोदया द्वारा सभी कर्मा नाटक दलों को 25-2500 रुपए एवं पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर द्वारा 25 00 रुपए प्रदान किए गए जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर द्वारा कोरबा लोकसभा लोकसभा सांसद से सिद्ध पीठ सिद्ध बाबा मैं पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिसके लिए सांसद महोदया द्वारा स्वीकृति देते हुए सोलर पंप देने की घोषणा की गई जिसके पश्चात पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर द्वारा संबोधित किया गया जिसके पश्चात कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत द्वारा अपने उद्बोधन में सिद्ध पीठ सिद्ध बाबा में बनाए जा रहे सामुदायिक भवन में अपने संसद मद से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई तथा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम के पश्चात सरपंच करमा देवी द्वारा आभार व्यक्त किया गया
