

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, समुद्र तल से ऊंचाई एवं मनोरम स्थल व शरद ऋतु में बर्फ़बारी शिमला का अनुभव कराती है। ठंड और बारिश के दिनों में मैनपाट का सौंदर्य अपने चरम पर होती है, इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। पहाड़ से निकलती टेढ़े-मेढे रास्ते और अलग-अलग पहाड़ियों से नीचे का वृहग दृश्य देखते ही बनता है। ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ एवं चारों ओर से वनों से घिरा हुआ हरियाली, बहते झरने एवं नदियां लोगों को अपनी ओर खींच लेती है। गर्मी के दिनों में भी ठंडी का मौसम होने के कारण सैलानियों का पसंदीदा स्थान होता है। मैनपाट(Mainpat) से ही रिहन्द और
मैनपाट(Mainpat) कैसे पहुंचे (How to reach)
मैनपाट(Mainpat) जिला अंबिकापुर/सरगुजा से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। जिला अंबिकापुर से जाने के दो रास्ते हैं, पहला अंबिकापुर-सीतापुर रोड़ से होकर और दूसरा ग्राम दरिमा होते हुए। दरिमा एयरपोर्ट होकर जाने में मैनपाट(Mainpat) पहाड़ी का सफर पर्यटकों के लिए काफी रोमांचक है।
मैनपाट जाने का सही समय
मैनपाट समुद्रतल से उचाई लगभग 1085 मीटर पर बसा छोटा सा गांव है जहाँ औसतन तापमान 23 सेंटीग्रेट का है। आपको गर्मी में भी ठंड का एहसास करने वाले इस छोटे से हिल स्टेशन पर पूरे वर्ष भर जा सकते है परंतु अक्टूबर से मार्च तक बेस्ट मौसम रहता है।