रिपोर्ट – रितिक वैष्णव
कोरबा । कोरबा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तिलकेजा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय का प्रवेश उत्सव आज मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्री कुल सिंग कंवर प्राचार्य मलिक राम श्रीवास जी व राम निरंजन जायसवाल जी उपस्थित रहे आपको बता दे कि पूरे प्रदेश में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कुछ महीने पहले रिजल्ट घोषित किया गया था जिसमे दसवीं में 3 बच्चो ने जिले में टॉप किये व बारहवी में 1 बच्चे ने जिले मे टॉप किया है।

प्राचार्य श्री एम आर श्रीवास व सरपंच कुल सिंग कंवर जी ने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए पुस्तक वितरण किए
साथ ही पटवा सर के द्वारा नशा मुक्ति दिवस का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पालक व शिक्षक उपस्थित रहे।