
तिलकेजा- दुर्ग लोकसभा के यशस्वी सांसद, पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व छत्तीसगढ़ियों की मन की बात घोषणा पत्र के प्रदेश संयोजक श्री विजय बघेल जी का कोरबा जिला प्रवास के दौरान रामपुर विधानसभा स्थित ग्राम तिलकेजा में क्षेत्र के युवा नेता किशन साव के निवास पहुंचे, कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
किशन साव संघ परिवार से आते हैं, कलार समाज के युवा संगठन “एकात्म कलार युवा मंच छ. ग. के अध्यक्ष हैं और भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष होने के नाते जनहित में अनेकों कार्य करते रहते हैं जिस कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं, वे गौ सेवक के रूप में भी जाने जाते है। श्री विजय बघेल जी आज भारतीय जनता पार्टी रामपुर विधानसभा के रजगामार में घोषणा पत्र सुझाव छत्तीसगढ़ियों की मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे थे, कार्यक्रम के बाद वे भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष किशन साव के निवास पहुंचे जहाँ पर क्षेत्र के कार्यकर्ता पहले से उपस्थित थे। साव निवास में विजय बघेल जी का परिवार जनो के साथ आत्मीय स्वागत किया गया साथ ही घोषणा पत्र में शामिल करने उनके सुझावों को भी श्री बघेल जी द्वारा सराहा गया।
इस अवसर पर साव परिवार के संरक्षक व क्षेत्र के यशस्वी विधायक ननकीराम कंवर जी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह जी, क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्मल साव जी, राम मनोहर सोनी जी, आई टी सेल प्रदेश संयोजक लकी नन्दा जी, जिला संयोजक अजय चंद्रा जी, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के ओ एस डी व एकात्म कलार युवा मंच के संरक्षक सदस्य शारद कौशिक जी, युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीण उपाध्याय जी, राम निरंजन जायसवाल जी, शोभाराम कश्यप जी, श्रीराम उरांव जी, राकेश कैवर्त जी, शुभम हलवाई जी, अरविंद सोनी जी, रविन्द्र सोनी जी, रामावतार पटेल जी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।