
गांव गिधौरी के मोहल्ला धनवारपारा में मुख्य रास्तों में कीचड़ व गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को इन रास्तों से निकलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार पंचायत व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। इससे ग्रामीणों में पंचायत व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्तों में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे है इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी काफी लंबे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को सही कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत प्रशासन सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
वहीं इस रास्ते से होकर दादर की ओर जाने वाले रास्ते में सड़क निर्माण नहीं होने से जलभराव एवं कीचड़ पूरी तरह आमजन के लिए परेशानी बनी हुई है। इस सड़क मार्ग से निकलने वाली महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्ग ग्रामीणों को गिरकर घायल होना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से सिर्फ यही मांग रखी है की उनका रास्ता सड़क सही से बन जाए ताकि किसी को परेशानी नही हो और आसानी से यहां एंबुलेंस की सुविधा हो जायेगा
आपको बता दे की सपरंच द्वारा बरसात को देखते हुए मुरूम की जगह लाल मिट्टी भी पाट दिया है ग्रामीणों के द्वारा इसकी विरोध भी किया गया पर सरपंच व वहा के जनप्रतिनिधी सुनने को बेताब नही थे
