के. पी. पब्लिक स्कूल तुमान के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सावन की हरियाली में झूमता हुआ नजर आया ।स्कूल के संचालक श्री कीर्ति प्रकाश जायसवाल ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती ,भगवान सहस्त्रबाहु के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्र-छात्राओं द्वारा सावन गीत पर जबरदस्त प्रस्तुति दिया गया एवं वृक्षारोपण पर विस्तृत चर्चा किया गया ।छात्रों की प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी ।कार्यक्रम में सावन प्रिंसेस धान्या नामदेव एवं अंशिका कौशिक के सिर पर सावन प्रिंसेस का ताज पहनाकर कार्यक्रम की समापन किया गया कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक सरवन सोनी ,सुधांशु पांडे ,जीवन जायसवाल, गजेंद्र सर,मुस्कान खान ,सीमा पटेल ,शहनाज बानो ,सुनीता ,जानकी साहू ,सुचित्रा, सुमन वैष्णव ,पुष्प लता ,हेमा जायसवाल ,माधुरी ,शालिनी , मनीषा शुक्ला,अनुराधा पांडे , अनामिका महतो ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया l
