तुमान- क्षेत्र के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पी पब्लिक स्कूल तुमान में विद्यालय के छात्रों ने शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये। संस्था के अध्यक्ष रामनरेश जायसवाल जी, सेक्रेटरी किशन साव जी एवं डायरेक्टर कीर्ति प्रकाश जायसवाल जी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, दीक्षित देवांगन, नवीन समाचार के संपादक रितिक वैष्णव जी, रिपोर्टर विनोद राठिया जी व विद्यालय के प्राचार्य एस एस तोमर जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बच्चों की प्रस्तुति मनमोहक रही, शिक्षक दिवस के विषय मे बच्चों ने अंग्रेजी में अपना स्पीच दिया। छात्रों ने शिक्षकों को तिलक लगाकर सम्मानित किया और भेंट भी प्रदान कर शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि दीक्षित देवांगन जी ने शिक्षा के महत्व और सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डाला, संस्था के सचिव किशन साव जी ने शिक्षक दिवस के इतिहास और डॉ राधाकृष्णन जी के देश के लिए योगदान को बच्चों को समझाया। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस एस तोमर ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन विद्यालय में आयोजित होते रहने की बात कहते हुए बच्चों के कार्यक्रम को सराहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 7वीं की छात्रा कु एकता वैष्णव ने शिक्षकों के साथ मिलकर की, तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा सेक्रेटरी किशन साव द्वारा किया गया।
