
जिले के मेगा कोयला खदानों में शामिल दीपका कोयला खदान सेअत्याधिक प्रभावित व अधिग्रहीत ग्राम मंलगांव के ग्रामीण,गांव प्रमुख व इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल के नेतृत्व में कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास सुबह 11 बजे पहुंच कर उन से मिलकर अपनी 11सूत्रीय मांग लेकर पहुंचे । मांग पत्र को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, सह निदेशक एसईसीएल बिलासपुर ,सांसद,जिला कलेक्टर,जिला पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय कटघोरा,दीपका तहसीलदार,थाना दीपका प्रतिलिपि में अंकित है व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को पत्र लिख कर अपने मांग पत्र में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है, 11 माह पूर्व गांव की नापी एसईसीएल व राज्य शासन के कर्मचारियों के द्वारा किया जा चुका है चूंकि जिसका आज तक मुआवजा,बसाहट व संपूर्ण नौकरी नहीं मिली है,नामी में किसी प्रकार की कठौती न कर 100 प्रतिशत साल्यूशन दिया जाये चाहे वे सशकीय भूमि पर क्यों न हो,पूर्व में भी मांग कि गई थी कि 30 दिवस के अंदर मुआवजा राशि का निराकरण पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष किया जाये,खदान गांव से लगा हुआ है जिससे रोजाना धुल,डस्ट ,हैवी ब्लास्टिंग,पानी जैसे गंभीर समस्या से ग्रामवासियों को जुझना पड़ रहा है l यदि जल्दी मुआवजा भुगतान नहीं किया जाता है तो ग्रामवासी पूर्ण रुप से खदान बंद करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एसाईसीएल दीपका प्रबंधन की होगी । इन सभी मांगों को लेकर ग्रामवासी विधायक पुरुषोत्तम कंवर से भेंट कर सारी समस्या सुनाई और इस पर गंभीर होकर तत्काल पहल करने की मांग की जिस पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने एसईसीएल के जीएम को दूरभाष से संपर्क कर समस्याओं का जल्दी निराकरण करने को कहा । मांग पत्र देने गांव के गौंटिया देव सिंह कंवर,सरपंच श्रीमती धनकुंवर कंवर,संत चौहान,नरेंद्र धीवर,गंगा यादव,सूरज कंवर, परमेश्वर कंवर,नारायण सिंह कंवर,संदीप कंवर,जवाहर सिंह, अश्वनी कश्यप,शैलेंद्र पांडे,परमानंद लहरे,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।