
के. पी.पब्लिक स्कूल तुमान में स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामनरेश जायसवाल ,संचालक श्री कीर्ति प्रकाश जायसवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एस. तोमर के द्वारा भारत माता महात्मा गांधी एवं महापुरुषों के समक्ष पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित किया गया।इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एस तोमर जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।जहां जयघोष से पूरा विद्यालय गूंज उठा।
तत्पश्चात आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम मनोहर सोनी (तिलकेजा )द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प हार एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया स्वागत समारोह में विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री रामनरेश जायसवाल जी ,संचालक कीर्ति प्रकाश जायसवाल स्कूल के सचिव श्री किशन साव, उपसरपंच एवं समिति सदस्य श्री रमजान खान जी,श्री बलराम दास जी वैष्णव,श्री कृष्ण साहू जी,श्री अनूप चंद्रा जी,श्री दुलीचंद धीवर जी,श्री नसर खान जी उपस्थित रहे।बच्चों के द्वारा कई गीत भाषण प्रस्तुत किए गए बच्चों की प्रस्तुति को उपस्थित सभी गणमान्य के द्वारा शराहा गया कक्षा सातवीं के बच्चों द्वारा हारमोनियम के साथ राष्ट्रीय गीत गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया,जिसे वहां उपस्थित अतिथियों ने सराहा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई।जिसमें हेमा जायसवाल,शरवन सोनी,जानकी साहू,पुष्पलता पटेल,मुस्कान खान, जीवन जायसवाल,शालिनी निर्मलकर,मनीषा शुक्ला,सुमन वैष्णव, शहनाज बनो,माधुरी,अनुराधा,अनामिका महतो,सुचित्रा कंवर,सुधांशु पांडे की सराहनीय भूमिका रही, सफल मंच संचालन हेमा जायसवाल, जानकी साहू ,शालिनी ,पुष्प लता,मुस्कान खान द्वारा किया गया।
