कोरबा । अभी तक आपने गहने, बर्तन, मवेशी और पैसे आदि की चोरी के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने सुना है कि नदी पर बने पुल के छड़ों व् उसमे लगे प्लेटो की भी चोरी होती है. हम आपको आज बताएगें कि कोरबा के चोर कितने शातिर हैं जो पुल के छड़ों की भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
चोर पुल में लगे लोहे के छड़ों व प्लेटो को काट कर बेच रहे हैं. वहीं प्रशासन चोरी हो रही सरकारी संपति से पूरी तरह से बेखबर है. बता दें कि नागिनभाठा होते हुए सुमेंधा तक जाने वाली सड़क पर नाला पर बना पुल चोरों के निशाने पर है. चोरों के द्वारा पुल में लगे लोहों की चोरी कर ली गई है. चोरों ने इस पुल का दो तिहाई हिस्सा गैस कटर से काटकर चुरा लिया है. पुल के गार्डवाल और फुटपाथ, दोनों का वजनदार सैकड़ों टन लोहा काट कर बेचा जा चुका है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

नागिनभाठा सुमेधा के ही युवा सतीश पाठक द्वारा बताया गया की जनप्रतिनिधिओं को इसकी जानकारी रहते हुए भी इंकार कर दिया गया है। साथ हि वहा के युवा करण वैष्णव, नरेंद्र प्रजापति सतीश पाठक हनीफ खान उचित राम टार्जन पुनेश्वर प्रहलाद सौरभ द्वारा खुद के अपने जेब से पैसे भरकर वहाँ की मरम्मद कर रहे है ताकि आने जाने वाले इसकी घटना का शिकार न हो।