
ढोंगदरहा के मोहल्ला सलियाभाठा में बाढ़ का पानी कई घरों में घुसा, इससे यहां के लोगों का जीवन थम गया है। प्रमिला यादव ने बताया,”हम लोगों का घर पानी में डूब गया है, सड़क पर रह रहे हैं। जनप्रतिनिधि हमारी कुछ मदद नहीं कर रहे है। हम लोग बारिश में भीग रहे हैं जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रही है।”
मीडिया कर्मियों द्वारा इस दौरान वहा के सरपंच मलिक राम कंवर को फोन किया गया तो उनके द्वारा बोला गया की मैं कुछ नही कर सकता
आपको बता दे की इस तरह से जनप्रतिनिधियों का जानता के ऊपर से भरोसा तोड़ना सही नही है
प्रमिला यादव ने यह भी बताया कि उनको खाना बनाना और सोने के लिए जगह नही दूसरे के घर खाना बनाना पड रहा है

वही के ग्रामीण पुरषोत्तम भारद्वाज का कहना है की वहा पर एक नाली निर्माण कार्य किया गया जिससे पानी का निकासी होता है लेकिन वहा पर बन रहे एक कोरबा निवासी अंशु पलेरिया द्वारा अपने फ्लैट का निर्माण कार्य हेतु उक्त नाली को बंद कर दिया गया
ग्रामीणों द्वारा पानी निकासी हेतु टुल्लू पंप से पानी को निकाला गया वही फिर से घर के पानी आना शुरू हो गया उनके द्वारा शासन से सहयोग की अपेक्षा जाहिर की है
अब देखना होगा की इन गरीब परिवार वालो को कब तक समाधान का आश्वासन मिलता है