
करतला-आदिवासी सेवा सहकारी समिति पठियापाली के धान उपार्जन केंद्र में फड़ प्रभारी श्याम सुंदर यादव जो कि 31 जुलाई को सेवा निवृत्त किया जा चुके है परंतु सेवा निवृत्त के पश्चात अभी आज पर्यंत तक वह अपना
काम कर रहे है गौर तलब है की अधिकारी से लेकर कर्मचारी की नही बल्कि नेताओ से भी कुर्सी का मोह नहीं छूटता इसी प्रकार ग्राम पंचायत पाठियापाली में स्थित धान उपार्जन केन्द्र में पूर्व फड़ प्रभारी श्याम सुंदर यादव द्वारा पाठियापली धान उपार्जन केन्द्र से कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा है मीडिया कर्मियों द्वारा पूछने पर गोल मोल बाते करते नजर आए कभी कहते मुझे आदेश प्राप्त नहीं हुआ । कभी कहते अध्यक्ष के कहने पर कार्य कर रहा हु तो कभी कहते मैं सेवा निवृत्त नही हुआ हु । आखिर क्या कारण है की श्याम सुंदर यादव जी द्वारा धान उपार्जन केन्द्र की कुर्सी नही छूट रही ।
प्रबंधक राजकुमार साहू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र में कागजी कार्य हेतु अभी प्रभार में रखा गया है 2 से 3 दिन के अंदर रिलिप कर दिया जाएगा ।
गौरतलब है की मीडिया कर्मियों द्वारा अध्यक्ष झाड़ू सिंग कंवर को बार बार फोन लगाए जाने पर भी फोन नही उठाया गया
आखिर किनके कहने पर फड़ प्रभारी कुर्सी पर जमे हुए है ।
अब देखना है कि इस खबर के पश्चात कब तक श्याम सुंदर यादव को रिलीफ लिया जायेगा