
जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है चुनावी सरगर्मीयां तेज होती जा रही है। छत्तीसगढ़ में मुख्यरूप से भाजपा और कांग्रेस पार्टी के सभी 90 विधानसभा सीटों के दावेदारों की चर्चा जोरों पर है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है कांग्रेस की पहली सूची आज या कल में जारी होने की प्रबल संभावना है ।
भाजपा ने पहली सूची जारी कर पहले ही बाजी मार ली है और संभावना है कि आगामी 8, 9 सितंबर या 14 सितंबर के पहले पहले दूसरी सूची पार्टी जल्द ही जारी कर देगी। जिसमे लगभग 28 से 30 विधानसभा के प्रत्याशियों की लिस्ट होगी ।
इसी क्रम में भाजपा के दूसरे व तीसरे चरण के सर्वे के अनुसार एवम हमारे मीडिया पोल के सर्वे के अनुसार रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जिला भाजपा द्वारा पैनल में भेजे गए ननकी राम कंवर के साथ 2अन्य नाम के आलावा भाजपा उरगा मंडल अध्यक्ष कुल सिंग कंवर को सर्वे के अनुशार विधानसभा प्रत्याशी के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, चूंकि कुल सिंग कंवर क्षेत्रीय विधायक ननकी राम कंवर और संघ परिवार के करीबी माने जाते है तथा सरपंच संघ में अच्छी पकड़ होने के कारण टिकट मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
पार्टी के कार्यकर्ताओं के अनुशार ननकी राम कंवर जी का टिकट मिलना तय है परंतु किन्ही कारण वस संगठन यदि उनका विकल्प ढूंढती है तो कुल सिंग कंवर को टिकट मिलने की संभावना है। कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है अन्य पार्टियां राठिया समाज को टिकट दे रही है तो भाजपा पुनः कंवर समाज से ही प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
फिलहाल भाजपा संगठन की माने तो कुछ कहा नहीं जा सकता कब क्या होगा क्युकी संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ही इस बार चुनावी कमान को पूरी तरह से संभाले हुए है और उनके सर्वेयर जिताऊ प्रत्याशी की तलास में पिछले छह माह से टिकट वितरण होने तक क्षेत्र में आम लोगो से राय सुमारी कर सर्वे रिपोर्ट को संगठन में भेज रहे है।