
ग्राम तिलकेजा के ग्रामीणों द्वारा 50 मौलश्री के पौधे लगाये गये । रोड बनाने के नाम पर अंधाधुंध पेड़ो की काटाई की वजह से पर्यावरण मे भारी नुकसान देखने को मिल रह हैं ।
तिलकेजा के ग्रामीणों द्वारा मौलश्री के कई पौधे सड़क किनारे लगाये गये , आपको बता दे की लबेद से भैसमा तक कई एसे वृक्षों को काटा गया है जो सड़क किनारे से 100 मीटर दूरी पर भी थे , लगभग-लगभग कई सैकड़ो पेड़े को काट दिये गये है
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तिलकेजा के वृंदा- रोपनी के द्वारा लगातार अभी फलदार पौधे लगाये जाएंगे ताकि प्रदूषण मुक्त ग्राम बन सके इसमे मनीलाल हलवाई, राममनोहर सोनी, विजय मालवीय, भारत लाल सारथी, रविंद्र सोनी ,प्रेमशन्कर हलवाई ,संजय यादव ,आनंद पाण्डेय, प्रमोद साव, विनोद राठिया, अरविन्द सोनी आदि ग्रामीणों ने तिलकेजा को हराभरा करने का संकल्प लिया है ।।
