
उरगा थाना अंतर्गत बीती रात्रि ग्राम तुमान गांव में संचालित चंद्रा ट्रेड्स के ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने बॉक्स को तोड़कर बैटरी की चोरी कर ली। चंद्रा ट्रेड्स के मालिक पुरषोत्तम चंद्रा ने बताया कि उनका ट्रैक्टर उनका दोनो गाड़ी रोजाना की तरह वहा खड़ी की गई थी लेकिन रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर में लगे बॉक्स को तोड़कर उससे बैटरी की चोरी कर ली गई। उन्होंने बताया कि इधर कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है अज्ञात चोर आए दिन गांव तथा अगल-बगल में छोटी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीबी वर्मा एंड कंपनी द्वारा भी अभी सड़क निर्माण हेतु ट्रेक्टर लगाया गया था जिसमे ट्रेक्टर की बैटरी चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया है
आपको बता दे की एक महीना पहले ग्राम पंचायत तिलकेजा में संचालित इंडियन बैंक में भी चोरी करने का प्रयास किया गया था जबकि वहा लगे सीसीटीवी में मौजूद फुटेज है उसके बावजूद पुलिस नाकामियाबी हासिल हो रहा है और भी ऐसे कई घटनाएं है मगर पुलिस को ध्यान नहीं है
लाजमी यह भी है की अब तक बरपाली बैंक के बाहर में भी लूटपाट हुई लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता नही लिया गया।
आखिर ऐसा क्या है की चोर अब पुलिस का भी भय नहीं रखते
क्या चोर पुलिस पर हावी हो गए हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कार्रवाई के नाम पर पुलिस बस जांच चल रही है का हवाला दे रही है।
जिले में चोरी लगातार बढ़ती वारदातें से लोग दहशत में हैं। लोगों को कीमती सामान की सुरक्षा की चिंता सता रही है। वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
चोर गिरोह के बारे में पुलिस को कोई भी ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं