
स्वामी आत्मानंद विद्यालय तिलकेजा के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय व ग्राम पंचायत तिलकेजा के बस स्टैंड में श्रमदान किया गया। छात्रों ने हाथ में झाड़ू लेकर कचरों की सफाई की। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक रामकृष्ण जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि कल 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी की जयंती है। उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थीं। सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने परिसर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देना चाहिए। श्री पटवा सर ने बताया कि ग्राम पंचायत तिलकेजा के बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस दौरान वहा शिक्षक केदारनाथ जायसवाल प्रधान सर भागीरथी साहू संतोष सिंग व अन्य शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा
