
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी उत्कृष्ट स्कूल तिलकेजा में विद्यार्थी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। चयनित विद्यार्थियों ने कर्तव्य, निष्ठा तथा अनुशासन बनाकर रखने की शपथ ग्रहण ली।
समारोह प्रिंसिपल एम आर श्रीवास जी की देखरेख में हुआ। स्कूल के होनहार छात्र दीपक गोश्वामी को शाला नायक व पायल मिरी को उप शाला नायक चुना गया। साथ ही
सचिव – सुमन कंवर
सह सचिव कुणाल कांत साहू
सांस्कृतिक सचिव – रोहन
अनुशासन सचिव – शेखर शाह
क्रीड़ा सचिव – इंद्राणी
स्वच्छता सचिव – सोनिया कंवर
छात्रा प्रतिनिधि – प्रज्ञा
विज्ञान सचिव – नोबल कुमार
ललित कला सचिव – राधा यादव
साहित्य सचिव – सुरभि
रेडक्रास सचिव – ईशा नामदेव
पर्यावरण सचिव – पुष्पराज यादव को चुना गया है विद्यार्थियों ने स्कूल प्रमुख व प्रतिनिधि पद हेतु नामांकन पत्र भरकर स्वयं को उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया। सभी सदनों के लिए प्रमुख छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्र विद्यालय में आयोजित होने वाली प्रत्येक गतिविधि में स्वयं भाग लेकर अन्य छात्रों का मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित करेंगे।
प्राचार्य एम आर श्रीवास जी ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह पूरी ईमानदारी मेहनत व लगन से उसका निर्वाह करते हुए अन्य बच्चों के लिए आदर्श बनें। परिषद के चुनाव का मुख्य उद्देश्य बच्चों की नेतृत्व करने, समूह में कार्य करने की योग्यता, आपसी भाईचारे व सहयोग से कार्य करने की भावना को विकसित करना है इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं सही शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे
