
कोरबा के ग्राम पंचायत कनकी के कनकेश्वर धाम में श्रवण मास के चौथे सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा देर शाम तक गाड़ियों की लाइन भी लगी रही साथ ही सुपातराई से आए नन्ही सी गायिका खुशी रजक ने अपनी सुरीली आवाज़ में भक्ति गीत गाकर भक्तो को आनंदमय कर दिए आपको बता दे की लगभग आज सोमवार को हजारों की संख्या में भक्त सुबह से पहुंचे थे उरगा थाना टीम का भी काफी सहयोग रहा