जिले में नवरात्र की तैयारी जोर शोर से चल रही है. दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार लगे हैं. 15 अक्टूबर को मां दुर्गा विराजमान होगी जिसकी तैयारी के लेकर ग्रामीण क्षेत्र के गांव गांव में के साथ मां दुर्गा के विराजमान के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा रहे हैं तथा मूर्तिकारो द्वारा भव्य मनमोहक मूर्तियां तैयार की जारी है ग्राम के पेंटर श्याम दिवाकर ने बताया कि कम संख्या में मूर्तियां तैयार की गई है तथा क्षेत्र से काफी संख्या में मूर्तियों की मांग आ रही है श्याम बताया कि उनके और उनके सहयोगियों के साथ मां अंबे की प्रतिमा तैयार की जारी है जिसे वह दिन रात काफी मेहनत कर प्रतिमा को मूर्त रूप तैयार करते हैं तथा ऑर्डर के आधार पर कई ग्रामों की मूर्तियां तैयार की जा रही है
