
दिनाँक 23/09/2023 को चन्द्रनाहू(चंद्रा) समाज का तीज मिलन एवम सम्मान समारोह सामाजिक भवन पोड़ीबहार में सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के लगभग 400 लोग सम्मिलित हुए। मुख्य अथिति के रूप में राजस्व एवम आपदा प्रबंध मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेणु अग्रवाल (पूर्व महापौर कोरबा नगर निगम),श्री रामरतन चंद्रा जी (केंद्रीय अध्यक्ष चन्द्रनाहू समाज) व श्रीमती माधुरी टेकचंद चंद्रा(जिला पंचायत सदस्य) उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रिय अध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी लखन चंद्रा जी ने की ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे सामाजिक ध्वजारोहण व राज्यगीत तथा मां सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया जिसका सभी स्वजातियों ने श्रवण पान किया प्रसाद वितरण के पश्चात भोजनावकाश हुआ तत्पश्चात महिलाओं के विभिन्न खेल सम्पन्न कराए गए । कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि श्री जयसिंह अग्रवाल जी ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने की बात करते हुए समाज को जहां भी जरूरत होगी मैं उपस्थित रहूंगा ऐसा हमें आश्वस्त किया।विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणु अग्रवाल जी ने समाज मे महिलाओं के योगदान एवम उनके महत्व को बताया केंद्रीय अध्यक्ष जी ने समाज मे हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है होने की बात कही उन्होंने कहा कि समाज में हर छोटे बड़े व्यक्ति को सामाजिक नियमों का पालन करना होगा समाज के हर गांव में सामाजिक भवन के निर्माण की बात करते हुए तुमान इकाई की मांग पर भवन निर्माण के लिए उनको 50000/-(पचास हज़ार) का चेक प्रदान किया।
समाज में विशेष योगदान के लिए श्री बजरंग चंद्रा,श्री विजय कुमार चंद्रा,डॉ युगल किशोर चंद्रा,डॉ सहदेव सिंह चंद्रा,श्री लखन लाल चंद्रा,श्री महेंद्र गुड्डू चंद्रा,श्री धर्मेंद्र चंद्रा,श्री जितेश चंद्रा,श्री जगदीश चन्द्रा,श्रीमती भुनेश्वरी लखन चंद्रा,श्रीमती विमला,श्रीमती कुशलबाई चंद्रा,श्रीमती अमृतबाई चंद्रा,श्रीमती गायत्री चंद्रा एवम श्रीमती नीलम चंद्रा को समाज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

महिलाओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न इकाइयों के लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के बीच बीच में छत्तीसगढ़ से संबंधित रोचक क्विज का भी संचालन हुआ ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा भूषण चंद्रा,श्रीमती शोभा सावन चंद्रा,श्रीमती माधुरी केशव चंद्रा,श्रीमती कलेश्वरी मिकेश चंद्रा ने किया। श्रीमती रश्मि कमलेश चंद्रा को तीज क्वीन चुना गया,द्वितीय स्थान पर श्रीमती राजकुमारी ईश्वरी प्रसाद चंद्रा व तृतीय स्थान पर श्रीमती भावना राकेश चंद्रा रही।तीज क्वीन का संचालन श्रीमती सरिता नंदकुमार चंद्रा ने किया।खेल में प्रथम स्थान पर श्रीमती सुनीता चंद्रा,द्वितीय श्रीमति प्रेमलता चंद्रा,तृतीय श्रीमती रामशिला चंद्रा रही।तीज क्वीन का पुरस्कार श्रीमती पुष्पा नारायण चंद्रा व खेल का पुरस्कार श्रीमती शोभा भूषण चंद्रा जी के सौजन्य से दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय महासमिति से उपाध्यक्ष श्री अश्वनी चंद्रा,कोषाध्यक्ष श्री अशोक चंद्रा,संगठन सचिव श्री बजरंग चंद्रा,महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नारायण चंद्रा,मुख्य चुनाव अधिकारी श्री चंद्रिका प्रसाद चंद्रा,श्री रंगनाथ चंद्रा,श्री आर डी चंद्रा,श्री फूलचंद चंद्रा,श्री केशव चंद्रा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने कोरबा जोन प्रभारी व केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री अश्वनी चंद्रा व जिला युवा अध्यक्ष श्री सौरभ चंद्रा जी की प्रशंसा की जिन्होंने बिना किसी सम्मान के कामना के सामाजिक भवन को स्वतंत्र कराने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इकाई अध्यक्ष श्री ईश्वरी चंद्रा(बालको),श्री सीताराम चंद्रा(कोरबा-2),श्री भरत चंद्रा(कोरबा-3),श्री गोरेलाल चंद्रा(दर्री),श्री रघुवीर चंद्रा(रजगामार),श्री रामकुमार चंद्रा(कटघोरा) श्री अजय चंद्रा(एन टी पी सी),श्री संतोष चंद्रा(तुमान),श्री बी पी चंद्रोषा,श्री महेंद्र चंद्रा,श्री बसंत चंद्रा,श्री नारायण चंद्रा,श्रीमती वंदना चंद्रोषा,श्रीमती ममता चंद्रा,श्री विजय कुमार चंद्रा,श्री हेमचरण चंद्रा,श्री डी के वर्मा,श्री लखन चंद्रा,श्री अरविंद चंद्रा,श्री मदन चंद्रा,श्री मनोहर चंद्रा,श्री टीकाराम चंद्रा,श्री रामकुमार चंद्रा(मानू),श्री सौरभ चंद्रा,श्री अनूप चंद्रा,श्री तोषक चंद्रा,श्री जगदीश चंद्रा,श्री अशोक चंद्रा,श्री नरेन्द्र चंद्रा एवम समस्त स्वजातियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अंत में क्षेत्रीय सचिव श्री राकेश कुमार चंद्रा ने कार्यक्रम के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों का धन्यवाद दिया। रात्रि भोजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।