करतला – बरपाली क्षेत्र के ग्राम छातापाठ में शुक्रवार को लगभग 12 बजे गिट्टी को खाली करते समय बिजली तार को जोरदार ठोकर मार दी । हाईटेंशन लाइन के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन लोगों के सूचना देने पर भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे ट्रांसफार्मर टूट कर नीचे गिर गया । जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर के ऊपर का तार को गाड़ी ट्राली के हाइड्रोलिक के द्वारा तोड़ दिया गया है और ट्रांसफार्मर का दोनो खम्भा टूट गया है और यहाँ कई घंटो से लाइट नई होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है । ग्रामीणों को अनुसार छातापाठ में 12 बजे के लगभग चांपा से छातापाठ गिट्टी खाली करते समय ठोकर मारी दी। दुर्घटना के समय वहां पर कोई नहीं था इस वजह से बड़ा हादसा टल गया । परंतु ट्रांसफार्मर पोल टूटने की वजह से गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है ।
