
विनोद राठिया की रिपोर्ट
तिलकेजा- गांव के ही एक यादव परिवार में कुछ दिनों से बसना(महासमुंद ) से आये भगवानु चौहान नाम का एक ट्यूशन टीचर गांव के 28 बच्चों को गणित, विज्ञान विषय का ट्यूशन पढ़ाता रहा साथ ही उन्हें उनके धर्म के खिलाफ और देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर बच्चों को ईसाइयत की शिक्षा देता रहा। मोहल्ले वासियों ने इसकी जानकारी धर्म जागरण के खंड संयोजक एवं भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष किशन साव को दी, श्री साव ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि भगवानु चौहान नाम का व्यक्ति बसना से बिना कोई जान पहचान न ही कोई रिश्तेदारी के लगभग 250 किमी दूर उरगा आर्यन पब्लिक स्कूल में बतौर शिक्षक 2 महीने कार्यरत रहने उपरांत वहां से निकाले जाने पर कलमी भांठा निवासी संतोष श्रीवास जो कि आसपास के क्षेत्र में ईसाई धर्म का प्रचार करता है के सम्पर्क में आकर उसके माध्यम से तिलकेजा में शर्मा परिवार के यहां विगत माह से किराये पर रहकर गांव के लगभग 28 बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता रहा। वहां से निकलकर पड़ोस के स्व बहोरन यादव के यहाँ रहने लगा था तभी 3-4दिनों से उक्त हिंदू परिवार में ईसाई समुदाय का कीर्तन भजन सुनाई देने लगा था जिससे मोहल्ले वासियों को शंका हुआ और बच्चों से उस ट्यूशन टीचर के बारे में पूछे जाने पर पता चला कि वह बच्चों को जबरन हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ भड़काता था और उन्हें सिर्फ पत्थर बताकर यीशु मसीह को सर्वश्रेष्ठ और इकलौता परमात्मा बताता था, बच्चों के द्वारा आपत्ति करने पर उन्हें नहीं पढ़ाने का धमकी व चमत्कार दिखाने की बात करता था। भगवानू चौहान ने इस कार्य मे दादर निवासी रमेश चौकसे और संतोष श्रीवास का साथ मिलना बताया। बहरहाल हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को उक्त ट्यूशन टीचर भगवानु चौहान के चंगुल में फंसने से बचा लिया है और उसे समझाईस देकर तत्काल वापस लौट जाने को कहा है। साथ ही कलमी भांठा निवासी संतोष श्रीवास को भी चेतावनी देते हुए फिर ऐसी घटना में संलिप्त पाए जाने पर थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही गई है। जिस मकान में वह युवक रह रहा था उस मकान के किशन यादव को सनातन धर्म की जानकारी देते हुए पुनः अपने धर्म में वापसी कराया गया और उनके सहमति पश्चात उनके निवास पर ही सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
उपस्थित हिन्दू संगठनों में धर्म जागरण खण्ड संयोजक व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन साव, गौरव तिवारी, आरएसएस से बालगोविन्द जायसवाल, मनीष यादव, गौ सेवक अरविंद सोनी, प्रेमशंकर हलवाई, विक्की पांडेय, युवा मोर्चा से अजय अग्रवाल, फड़ेश्वर शिंदे, दिलीप अग्रवाल और नरेन्द्र कौशिक, शैलेन्द्र वैष्णव, दिनेश सारथी सहित लगभग 100 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।