बरपाली:-आज बरपाली हाई स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव एवं साइकल वितरण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राजू खत्री साला समिति के अध्यक्ष चमार सिंह वेद प्रकाश बद्री यादव प्रवीण उपाध्याय किसान अग्रवाल संजू शर्मा स्कूल के प्रचार राठौर जी समस्त स्कूल शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं रहे उपस्थित 31 बच्चे को आज साईकिल वितरण किया गया वन विभाग के वृक्षारोपण में रहे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित वन विभाग के रेंजर बरपाली के समस्त स्टाफ रहे उपस्थित
राजू खत्री ने बच्चो को उद्बोधन में बच्चो को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजनाओं के अंर्तगत निःशुल्क सायकल वितरण बालिकाओं को क्या गया इससे बालिका शिक्षा को और बढ़ावा मिलेगा साथ ही बालिकाएं अधिक आत्मविश्वास आत्मनिर्भर उत्साह से स्कूल आना जाना करेगी
