
आज दिनांक 28.8.2023 को स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिला कोरबा में फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तिथि 1.10.2023 के अंतर्गत बृहद अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत महाविद्यालय में बीएससी बीकॉम बीए के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं नए मतदाताओं का चिन्ह्यांकन कर विशेष शिविर के माध्यम से मतदाताओं का पंजीयन कराया जा रहा है इस हेतु समस्त नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के के माध्यम से फॉर्म 6 भरने की संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई एवं चरणबद्ध तरीके से मतदाता हेतु पंजीयन कराया गया कार्यक्रम के स्वीप प्रभारी सहायक अध्यापक श्री दीपेश कुमार ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को सब प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि मतदान स्वयं मतदान करें एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करें तभी एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव हो सकेगा कार्यक्रम में महाविद्यालय के नव प्रवेशी छात्र-छात्रा स्टाफ के सदस्य रविंद्र कुमार जितेंद्र कुमार राजू सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही
