
ग्राम पंचायत मदनपुर में उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री श्यामलाल कंवर जी पूर्व विधायक रामपुर विधानसभा क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण कुमार लहरे जी तहसीलदार एवं कार्यपालन दंडाधिकारी भैसमा शामिल रहे। माननीय पूर्व विधायक जी ने बताया कि पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तब यह उप तहसील कार्यालय मदनपुर का उद्घाटन किया गया था इसके बाद भाजपा की शासन काल आने से इस उप तहसील कार्यालय को बंद कर दिया गया था, जो की अब फिर कांग्रेस की शासन काल में दोबारा से इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया और किसानों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित एवं किसानों के सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया।जिससे किसानों के चहरे पर मुस्कान दिखाई दिया क्योंकि अब उनको मुख्य तहसील कार्यालय भैसमा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
माननीय तहसीलदार महोदय ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन गुरुवार के दिन किसानों के सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और आज से ही कार्य की शुरुआत करते हुए किसानों को शुभकामनाएं और बधाई दिया ।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से श्रीमति नीलिमा लखन लाल लहरे जिला पंचायत सदस्य कोरबा, श्री अजीज खान सांसद प्रतिनिधि मण्डल कोरबा ,श्री तैयुब खान उर्फ गुड्डा भैया सदस्य कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा,श्री नसर खान, श्री गणेश राम बघेल, श्री सुरेश महिलांगे, श्री परमेश्वर बंजारे प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत मदनपुर के सरपंच , पंच, पंचायत सचिव,पटवारी , जनपद सदस्य, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।