
कोरबा जिले के अंतिम छोर करतला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में स्थित पहाड़ में सिध्द बाबा का स्थान स्थापित है जिसे लोग सिधापाठ के नाम से भी जाना जाता है इस स्थान में प्रत्येक नाग पंचमी पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे 5 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा है अध्यक्ष निर्मल यादव ने बताया कि सीधा पाठ के पर्वत के ऊपर इक विशाल गुफा स्थापित है उस गुफा के अंदर सिद्ध बाबा स्थापित है तथा यहा 5 पीढ़ियों से भी अधिक हो गई यहां हर नाग पंचमी पर पूजन अर्चन किया जाता है पहले गुफा काफी बडी थी परंतु लगातार पत्थर बढ़ते जा रहा है जिस कारण मंदिर में जाने का स्थान छोटा होता जा रहा है
अनेक जिलो श्रद्धालु पहुंचते हैं दर्शन के लिए
कोरबा जिले की अंतिम छोर एवं शक्ति के नजदीक यह पहाड़ के ऊपर स्थापित है जिसके लिए लोग दर्शन के लिए लोगों का काफी जमावड़ा पहुंचता है तथा भारी संख्या में लोग यहां पहाड़ के ऊपर चढ़कर गुफा के अंदर दर्शन के लिए पहुंचते हैं आस पास अनेक क्षेत्र से लोग काफी संख्या में दर्शन के लिए पहुचते है
अनेकों वर्षों से हो रही बाबा की पूजा
लोगों की माने तो गुफा के अंदर सिद्ध बाबा वास किया करते थे तथा लगातार कई वर्षों से यहां पूजन अर्चन किया जा रहा है बुजुर्गों की माने तो यहां अनेको पीढ़ी से ऊपर हो गया इस गुफा में बाबा की पूजा की जा रही है और इसकी काफी महत्ता है
सांसद ज्योत्स्ना महंत में किया सिध बाबा के दर्शन
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत मुकुंदपुर के ग्राम सीधा पाठ सिद्ध बाबा के दर्शन हेतु पहुंची तथा सिद्ध बाबा का दर्शन कर पूजन अर्चन किया सांसद महोदय के साथ उनके पुत्र सूरज महंत पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर महेंदर सिंह टीटू बाबा सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर प्रेम सिंह कंवर अमृत लाल कंवर जनपद सदस्य राजकुमार खत्री घासी गिरी गोस्वामी ग्राम पंचायत मुकुंदपुर की सरपंच करमा देवी तथा अनेक ग्रामों के सरपंच गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
मंदिर समिति ने की ट्रस्ट बनाने की मांग
अध्यक्ष निर्मल यादव उपाध्यक्ष गुलाब सिंह कंवर सचिव सहदेव सिंह कोषाध्यक्ष खम्भन सिंह सचिव भागवत सिंह कंवर से जब हमारे संवाद दाता ने चर्चा किया तो उनके बताया गया कि काफी वर्षों से यहां सिद्ध बाबा की पूजा अर्चना किया जा रहा है और काफी दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं फिर भी यहां सुविधाओं की कमी है सिद्ध बाबा मंदिर पहाड़ों पर स्थित है जिसमें आने जाने के लिए कच्चे रास्ते हैं समिति ने बताया कि अगर इस स्थान को ट्रस्ट बना दिया जाता तो सुविधा काफी बढ़ जाती