
भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर व प्रदेश एवं जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के देश के जांबाज वीरों के शौर्य और बलिदान को समर्पित “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के तहत, आज भारतीय जनता युवा मोर्चा उरगा मंडल के ग्राम बेन्दरकोना के शहीद साहेब लाल बंजारे, तत्कालीन सैनिक सकरी बटालियन के परिवार जनों से सौजन्य मुलाक़ात कर उनकी पत्नि को सम्मानित करते हुए उनके देश सेवा के जज्बे को नमन किया गया,
भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा उनके घर कि मिट्टी संग्रहित कि गयी, ज्ञात हो इस मिट्टी को दिल्ली ले जाकर वॉर मेमोरियल के पास बन रहे अमर वाटिका में डालकर भारतवर्ष के गांव गांव के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की योजना भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का है। युवा मोर्चा द्वारा उनकी श्रीमती जी को तिरंगा झंडा व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलसिंह कंवर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री शुभम हलवाई, सक्रिय कार्यकर्ता मनोज कर्ष, अ जा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कमलेश अनन्त उपस्थित रहे।
इसके दो दिन पूर्व अध्यक्ष किशन साव ने जिला कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र बिंझवार एवं जिला प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीण उपाध्याय जी के साथ फरसवानी निवासी पूर्व भारतीय सैनिक योगेश कुमार राठौर जी से मिलकर उन्हें सम्मानित कर उनके घर की मिट्टी को एकत्र किया।