
भारतीय जनता पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जूट गई है और लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं व जरूरतों को घोषणा पत्र में शामिल कर सत्ता में वापसी करने पर पूरा करने हेतु संकल्पित है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव2023 भाजपा के घोषणा पत्र समिति के सयोंजक व दुर्ग सांसद विजय बघेल जी जिलों में प्रवास कर रहे हैं इसी तारतम्य में विजय बघेल जी रामपुर विधानसभा के रजगामार पहुँचे, जहां भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन साव ने साथी कार्यकर्ताओं साथ सुझाव पत्र सौप कर घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु आग्रह किया है|
क्षेत्र के युवा नेता किशन साव ने कहा कि घोषणा पत्र में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को ध्यान में रखते हुए युवा, महिला, बुजुर्ग, किसान, व्यापारी, कर्मचारी से सम्बंधित मुद्दों को सुझाव पत्र में लिखकर घोषणा पत्र में समाहित करने आग्रह किया है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी, उरगा मण्डल प्रभारी प्रवीण उपाध्याय, अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री शुभम हलवाई, भाजपा उरगा मण्डल महामंत्री हरीश साहू, उपाध्यक्ष संजू वैष्णव, मण्डल अध्यक्ष धनञ्जय चौहान, त्रिभुवन प्रजापति, रामावतार पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
