रायपुर । शहर के पुलिस ने बीती शाम आधा दर्जन स्पा सेंटरों में दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। शंकर नगर इलाके के द मून (The Moon) और Dum Mint Spa सेंटर में पुलिस ने दबिश देकर 5-6 लड़के और 8 लड़कियों को गिरफतार किया है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जबकि इन स्पा सेंटर के संचालक फरार है।
यहां बताना होगा कि शहर के भीतर संचालित हो रहे तीन स्पा सेंटरों में पुलिस की टीम ने एक साथ दबिश दी। कटोरा तालाब और शंकर नगर इलाके में स्थित द ब्लू मून और दम मिंट स्पा सेंटर में छापेमारी की गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 युवती और 5-6 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काला कारोबार चल रहा था। सभी से पूछताछ जारी है।
वही शहर के कुछ स्पा सेंटर में आज यानि रविवार को पुलिस का छापा पड़ा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कई स्पा सेंटर में एक साथ पुलिस घुसी। इन सभी जगहों से पुलिस ने कुछ लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया है।अब इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की छापेमारी कार्रवाई फिलहाल जारी है।
अफसरों का कहना है कि कुछ समय पहले से इन सेंटरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। पुलिस को इनपुट मिला था। पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली है। इस संबंध में स्पा सेंटर के संचालकों से जानकारी जुटाई जा रही है।