तिलकेजा- भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान व प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रकृति के प्रति जागरूक होने का संदेश देने के लिए वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत उरगा मण्डल के ग्राम तिलकेजा में आज फलदार एवं छायादर 21 पौधे रोपे गए साथ ही आगामी दिनों में 75 पौधों का रोपण करना सुनिश्चित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा उरगा मंडल अध्यक्ष किशन साव, उपाध्यक्ष रविन्द्र सोनी, भाजपा कार्यकर्ता अरविंद सोनी, शैलेन्द्र वैष्णव, तुलेश्वर यादव, चन्द्रशेखर, संजय, समीर सहित कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
