जनपद सदस्य करतला रहे उपस्थित
करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करतला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करतला खेल मैदान में विकासखंड स्तरीय लेवल 3 ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इसके समापन में अवसर पर पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर,जनपद सदस्य सरगबुंदिया रीना सिदार, बरपाली राज कुमार खत्री ,देवी बाई ढोढातराई,रामप्यारे विझवार कोथारी , लक्ष्मीन बाई जर्वे,त्रिवेणी सिदार नोनदहरा,उषा राठिया बाँधापाली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एस नागेश ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पाण्डेय राजेश्वर कश्यप प्राचार्य पीडिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लिया गया तथा जोन तुमान तथा सरगबुंदिया कैप्टनो से टॉस कराया गया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी गिल्ली डंडा खो खो सांखलीपिट्ठूल रस्साकस्सी, बाटी ,रस्सी कूद लम्बी कूद ,लंगड़ी दौड़ ,भौरा जैसे अनेक खेल के आयोजन किया गया जिसमें जोन तुमान सेन्द्रिपाली,कोठारी, रामपुर,करतला,उमरेली पठियापाली, पीडिया,के खिलाड़ियों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई गई जिसके व्यायाम शिक्षक सुरेंद्र दुबे कृष्ना गढेवाल,श्रीमती टोप्प्पो धर्मेंद्र जायसवाल विजेंद्र सिंह देवेंद्र महतो एवं अनेक व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे मंच संचालन अशोक कुमार नायक किया गया कार्यक्रम के समापन में अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमे पूर्व विधायक श्याम लाल कँवर बरपाली जनपद सदस्य राजू खत्री,रीना सिदार ,राम प्यारे विझवार, देवी बाई राजवाडे द्वारा उद्बोधन दिया गया उद्बोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया



