
करतला विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कनकी में सावन के अंतिम सोमवार को कनकी में विराजित बाबा भोलेनाथ के धाम में युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति द्वारा आयोजित मा भगवती जस जागरण धवईपुर कटघोरा विशु श्रीवास एवं खुशी रजक ने अपने शिव भजनों से श्रद्धालुओं भक्तजन झूम उठे भारी संख्या में भक्तजन बाबा के भजनों में झूमते थिरकते नजर आए ,समिति के सदस्यों ने बताया काफी दूर दूर से बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं कनकी धाम पहुचे हुये है । और भक्त जन भजनों में मग्न हो भजनों मे झूम रहे है हजारों की संख्या में भक्त जन दर्शन को पहुचे हुए है तथा श्रद्धालु भक्तजन अपनी श्रद्धानुसार अपनी सेवा दे रहे है