
रितिक वैष्णव के साथ विनोद राठिया की रिपोर्ट
बुधवार को यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान में शासन की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के पात्र 100 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासन की योजना के तहत नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के छात्राओं को रामपुर विधानसभा के विधायक ननकी राम कंवर व प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल ने साइकिल वितरित किया। जिससे छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का छात्र छात्रों ने स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।साथ ही संस्था के प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल ने नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की संस्था में दूर दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बलराम वैष्णव ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास ,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए सेवा निवृत्त शिक्षक एस आर पैकरा ने कहा छात्राओं को सायकल मिल जाने से आने जाने में बड़ी सुविधा मिल सकेगी साथ बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगी।इस मौके पर विधायक ननकीराम कँवर सभापति अमृत लाल चौहान
विधायक प्रतिनिधि बलराम वैष्णव सेवा निवृत्त शिक्षक एस आर पैकरा शाला विकास समिति के सदस्य परमेश्वर वैष्णव,दिलबोध पटेल,अमर सिंह कँवर प्राचार्य पी.पटेल प्रधानपाठक डी.एस.पटेल गढ़मान्य नागरिक विधालीन स्टाफ बच्चे सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।
