
सावन के सातवे सोमवार को भव्य कावड़ यात्रा भव्य झांकी तुलसी नगर वासियों द्वारा निकाला गया यह यात्रा श्री राम दरबार तुलसी नगर से सुनालिया पुल ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए हनुमान मंदिर व शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया जिसमे निक्की सिंह ठाकुर एवं तुलसी नगर यूथ सेवा संस्था द्वारा कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा भी किया गया पुनः यात्रा तुलसी नगर में समाप्त हुआ फिर श्रालुओ को प्रसाद वितरण भी किया गया
