


कोरबा:-लोगो को लगातार प्रशासनिक सुविधा देने के लिए कोरबा जिले में प्रशासनिक इकाइयों का विकेंद्रीकरण किया जाना जारी है इसी श्रृंखला में कोरबा जिले के अंतिम छोर एवं जांजगीर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में राजस्व अनु विभाग के अंतर्गत नवीन उप तहसील प्रारंभ की गई जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत एवं कोरबा सांसद जोत्सना चरण दास महंत ने इसका शुभारंभ फीता काट कर किया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा श्रीफल तोड़कर एवं पूजन का कार्यालय का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम मैं उन्होंने बताया कि आसपास के कई गांव के लोग यहां से राजस्व संबंधित कार्यों में सुविधा मैं सुविधा प्राप्त होगी मुख्यमंत्री चाहते हैं की जनता को प्रशासनिक रूप से फायदा मिले नामांतरण बटवारा जाति प्रमाण पत्र के लिए जनता को दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा कोरबा के एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने बताया कि बरपाली तहसीलदार सप्ताह में एक दिन सोमवार को यहां अपनी उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 गोदावरी प्रमोद राठौर जिला समन्वयक फूल सिंह राठिया हरीश परसाई गुलजार सिंह ठाकुर कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार अपर कलेक्टर तहसील डर बरपाली पांडे पटवारी सोहागपुर बरपाली जनपद सदस्य राजकुमार खत्री ग्राम पंचायत सोहागपुर सरपंच फगनी ज़ोन सिंह कँवर, सचिव सत्यनारायण कुमार सचिन कोथारी शरीफ मेमन एवं गड़मान्य नागरिक उपस्थित रहे
करमा नृत्य के ताल में झूम उठी कोरबा सांसद
सोहागपुर में अतिथियों के स्वागत में करमा नृत्य कर रहे करमा नृत्य कर रहे महिलाओं के साथ कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत झूम उठी तथा नृत्य कर रहे कलाकार माताओ के साथ नृत्य करती नजर आई

लोगों की मांग पर की गई सामुदायिक भवन देने की घोषणा


सोहागपुर ग्राम के लोगों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग की गई जिसको विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत द्वारा ग्राम सोहागपुर मैं सामुदायिक भवन देने की घोषणा की गई कार्यक्रम के अंत मे ग्राम की सरपंच फ़गनी बाई आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया