
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में 24 जुलाई सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर शाला में स्वागत कर पुस्तक का भी वितरण किया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत हो गई है। विद्यालय में अध्ययन व अध्यापन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।
तिलकेजा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्री कूल सिंह कंवर जनपद सदस्य श्रीमती शकुन्तला कैवर्त पूर्व SMDC अध्यक्ष श्री यदुनन्दन राव पूर्व SMDC शिक्षक -पालक संघ अध्यक्ष श्री रामनिरंजन जायसवाल पत्रकार संजीव शर्मा जी के एवं प्राचार्य श्री एम आर श्रीवास जी की अध्यक्षता में हुआ जहां स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती व स्वामी आत्मानंद के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
