गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर को होनी है जिसको लेकर जगह जगह समितियां तथा मूर्तिकारों ने तैयारियां प्रारंभ कर दिया है जिसको लेकर ग्राम तुमान के प्रसिद्ध मूर्तिकार श्याम पेंटर द्वारा छोटी बड़ी अनेक प्रकार की मूर्तियां तैयार की जा रही है श्याम ने बताया कि जगह जगह से आर्डर आ रहे है जिस प्रकार आर्डर आ रहे है आर्डर के आधार पर अनेक मूर्तियां तैयार की जा रही है तथा काफी दूर दूर से मूर्तियों की मांग आ रही है
बाल समितियों भी हो रही तैयार
ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह समितियां तथा बाल समिति तैयार हो रही है तथा गणेश जी को लाने के लिये बच्चे बच्चे काफी उत्साहित रहते है जिसके लिए अनेक ग्रामो में बाल समिति तैयार हो रही है तथा बैठके ले रही है
काफी बढ़ी मूर्तियों की मांग
कलाकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र ही नही बल्कि शहरी क्षेत्रों से भी भगवान गणपति की मूर्तियों के ऑर्डर आ रहे है तथा काफी संख्या में हमारे द्वारा कई आकारों में मूर्तिया तैयार की जा रही है

