उरगा थाना अंतर्गत बरपाली में एक युवक को हाइवा ने ठोकर मार दिया जिसमे युवक की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक हाइवा क्रमांक cg 10ak 6600 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाया जा रहा था जिससे बाइक क्रमांक cg 12 ar 8248 में सवार व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है उरगा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवेचना शुरू कर दी है
